नए विचार- मधुछन्दा
पेज
(यहां ले जाएं ...)
मुख्यपृष्ठ
Home
▼
शुक्रवार, 4 जून 2010
सवाल नज़रों का...........
उसने मुझे
बड़े गौर से
एक बार देखा,
उसकी नज़रों में
कई सवाल थे,
मेरी नज़रे भी
सवालों से भरी थी,
उसकी नज़रों के सवालों
को जानना चाहती थी,
पर जवाब किसी के
पास नहीं था,
सवाल ये नज़रो का था।
‹
›
मुख्यपृष्ठ
वेब वर्शन देखें