कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2010

मेरे बाग के फूल..................

मेरे बाग के फूल
डाली से टूट भी जाए तो
मुरझाते नहीं है।
पँखुड़ी-पंखुड़ी अलग हो जाए
तो भी
खुशबू ही विखेरते हैं।

1 टिप्पणी:

  1. मेरे बाग के फूल अर्थात् मन में छिपी इच्छाएं, आकंक्षाएं, सपने, विश्वास, प्रेम, ताकत आदि फूल है जो मन की डाली से जुड़े है। यदि ये टूट कर गिर जाए तो अपने ही भीतर की जमीं पर गिरते है और अलग-अलग होने पर भी अपनी ही जमीं को सख्त करते है जिसपर मजबूत विश्वास और आशाओं से भरा किला तैयार करके इन्सान ताकतवर ही बनता है। ये मैंने अंदर से टूटे इन्सानों के लिए लिखा है। आशा है पढ़कर कुछ हिम्मत मिले।

    जवाब देंहटाएं

Thank you for your support