जीवन
सदा रंगों से भरा
जीता-जागता
वरदान है
जीवन
सदा सपनों से भरा
बीते
कल की सीख है
जीवन
सदा उम्मीदों से भरा
सफल
संघर्ष की सीख है।
हाँ
कभी-कभी इसमें
दुख
के आँसू बहते हैं,
तो
कभी-कभी खुशियों
के
सच्चे पल भी रुलाते हैं।
जीवन
तो सदा भावों से भरा,
ईश्वर
के मन की सुन्दर रचना है।
चुनौतियाँ,
मुश्किलें और संघर्ष
सिखाती
है हमें बहुत कुछ।
इनसे
गुज़रके ही मिलता है
बहुत
कुछ
ये
न होती तो होते हम पत्थर
ये
है तभी बनते हैं हम मूरत।
जीवन
तो है अखण्ड
निर्माण
का घर
बनती
बिगड़ती बातों में भी
कुछ
नया आता है उभरकर
फिर
क्यों हार मानकर
रे
चला तु पथिक यूं संघर्ष
छोड़कर?
मृत्यु
तो आती है सभी को,
उसे
अपनी गति से आने दे।
निश्चिन्त
जीवन को राह में,
तु
अपनी गति से चलने दे।
भले
तु थके जीवन में
भले
तु रुक ले जीवन में
पुनः
पुनः प्रयास तो कर
जीवन
सदा कर्म से भरा
फल
की सुन्दर डाली है।
आज
नहीं तो कल सही
मिलेगी
तुझे सच्ची खुशी
आशा
का दीपक तु जलाए जा
जीवन
तो है सदा उजालों से भरा
सुख-दुख
के सितारों का आसमां है।