लघु प्रश्नोत्तरी
१ पीली कली कहा लगी थी?
सोनजुही
२ गिल्लू लेखिका के घर में कहा छिप कर बैठा करता था?
सोनजुही की लताओं में
३ गिल्लू लेखिका को कैसे चौका देता था?
कंधे पर कूदकर
४ काक बनकर लोगों से कुछ पाने के लिए कब अवतीर्ण होना पड़ता है?
पितर पक्ष में
५ दूरस्थ प्रियजनों के आने का मधु संदेश कौन देता है?
कौआ
६ कौवों ने किसको चोंच मारकर घायल कर दिया था?
गिलहरी के बच्चे को
७ लेखिका ने गिलहरी के घाव पर क्या लगाया ?
पेनिसिलिन
८ लेखिका ने गिलहरी के बच्चे को कैसे दूध पिलाया ?
रुई की पतली बत्ती दूध में भिगोकर
९ गिलहरी की आँखें कैसी थी?
नीले कांच की मोतियों/मनकों जैसी
१० लेखिका और घर के बाकी लोग गिलहरी को क्या कहकर बुलाने लगे?
गिल्लू
११ भूख लगने पर लेखिका गिल्लू को खाने के लिए क्या देती थी?
काजू या बिस्कुट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for your support