कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

शबरी लघु प्रश्नोत्तर BA 3rd sem SEP

 क्रम सं. प्रश्न (Question) उत्तर (Answer)

1 शबरी किस जाति की थी? 

शबर

2 शबरी के मन में किस बात को लेकर घोर वितृष्णा (नफरत) भर आई थी? 

परिवार-मोह

3 प्रभु-आराधन किससे श्रेष्ठ है? 

सब बन्धन

4 ऋषि मतंग का आश्रम किस नाम से जाना जाता था, जहाँ शबरी पहुँची? 

पम्पासर

5 ऋषि मतंग किस जाति की स्त्री को अपने आश्रम में नहीं रख सकते थे? 

अछूत / अन्त्यज

6 शबरी अपने आपको किस नाम से पुकारती है? 

पापी / हतभागी

7 मतंग ऋषि ने कीचड़ में किसे खिला हुआ बताया है? 

कमल

8 शबरी को किस बात की सेवा करके संतोष मिल जाने की बात उसने कही? 

गायों

9 आश्रम के सारे शिष्य और आश्रमवासी शबरी को अंदर लाए जाने पर क्या हो रहे थे? 

चकराए

10 'श्रमणा' का नाम किसके लिए उपयुक्त नहीं था? 

शबर लड़की / शबरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for your support