प्रश्न - मंच पर कौन गाते हुए प्रवेश करते हैं?
उत्तर-गायक और गायिका
प्रश्न -गायक के अनुसार मानवता के दूत कौन है?
उत्तर - कबीर
प्रश्न - सच्चाई के लिए समर्पित किसका जीवन था?
उत्तर-कबीर
प्रश्न-कबीर ने किसके बल पर नई दुनिया रचाई?
उत्तर-प्रेम
प्रश्न-सम्प्रदायों और धर्मों के बीच कबीर ने किसकी जोत जलाई?
उत्तर-सत्य की
प्रश्न-कबीर किस जाति के थे?
उत्तर -जुलाहा
प्रश्न-कबीर कहा रहते थे?
उत्तर-काशी
प्रश्न-आदमी 1 को किसने पीटा था?
उत्तर-जमींदार के कारिन्दों ने
प्रश्न- दोनों आदमियों के अनुसार उन्हें पीटे जाने का क्या कारण था?
उत्तर - वे जाति के चमार थे इसलिए पीटा गया था।
प्रश्न- गायक-गायिका लोगों को किस रास्तें पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे थे?
उत्तर-सत्य के रास्ते पर
प्रश्न-समाज किन दो हिस्सों में बंटा हुआ है?
उत्तर- जातियों और फिरकों में
प्रश्न-फकीरों के गीत जलते हुए घावों पर क्या करते हैं?
उत्तर-मरहम लगाते हैं।
प्रश्न-प्यासों के लिए शीतल जल क्या है?
उत्तर-फकीरों की वाणी
प्रश्न-व्यक्ति की आँखें कैसे अँधी हो गयी थी?
उत्तर-उसकी आँखों में जलती सलाखे घुसेड़ की गयी थी।
प्रश्न- किन्होंने व्यक्ति की आँखों में जलती सलाखे घुसेड़ी थी?
उत्तर - वर्दीधारियों ने।
प्रश्न-कबीर काशी में कहाँ रहते थे?
उत्तर-जुलाहा पट्टी में।
प्रश्न-कबीर किसे अपना पूरा थान दे देते हैं?
उत्तर -गरीब आदमी को
प्रश्न-कबीर को पूरा थान देने से रोकने के लिए कौन आते हैं?
उत्तर -रैदास
प्रश्न-कबीर के तीनों मित्र कौन-कौन हैं?
उत्तर-रैदास, सुदर्शन,गोरा
प्रश्न-कबीर बनारस के पंडितों को क्या कहकर बुलाते थे?
उत्तर-ठग, धूर्त, पाखंडी, लोभी, लम्पट
प्रश्न- कौन कबीर से उसकी जाति पूछता है?
उत्तर- तिलकधारी साधु
प्रश्न-कबीर और रैदास को साधुओं की मार से बचाने कौन आते हैं?
उत्तर-बिजली खाँ और बोधन
प्रश्न-किसकी शह पाकर ये साधु, मुल्ला और तुर्क इतराते फिरते थे?
उत्तर-कोतवाल
प्रश्न- गीध (गिद्ध) के समान कौन था?
उत्तर -कोतवाल
प्रश्न-कबीर के माता-पिता का नाम क्या है?
उत्तर-नीरू और नीमा
प्रश्न-नीरू सारा जीवन किसके फेर में पड़े रहे?
उत्तर-साधु-संतों के फेर में
प्रश्न-कबीर अपने घर पर आधी-आधी रात तक क्या करते रहते थे?
उत्तर-सत्संग
प्रश्न-कौन कबीर की जान के पीछे पड़े हैं?
उत्तर-पंडित-मुल्ला
प्रश्न-कोतवाल की बीवी की क्या चीज़ चोरी हो गयी थी?
उत्तर-झुमका
प्रश्न-झुमका किसने वास्तव में चुराया था?
उत्तर-कोतवाल के साले ने
प्रश्न-झुमका चुराने का झूठा आरोप किन पर लगाया गया था?
उत्तर- बस्ती के लोगों पर
प्रश्न-बिजली खाँ और बोधन कहा गए थे?
उत्तर -मगहर
प्रश्न-किसान फरियाद लेकर किसके पास जाता है?
उत्तर-दीवान मियाँ भुवा
प्रश्न-बोधन को दिल्ली से किस लिए बुलावा आता है?
उत्तर-भजन-मंडली करने के लिए
प्रश्न-बोधन के साथ दिल्ली भजन मंडली में किसे साथ भेजने की बात कबीर कहते हैं?
उत्तर-बिजली खाँ को
प्रश्न-कबीर बोधन से किसे किसानों का दुख बताने को कहते हैं?
उत्तर- सुलतान को
प्रश्न-कबीर के गीत कौन गा रही थी?
उत्तर-लोई
प्रश्न-लोई किसकी बेटी थी?
उत्तर-वनखंडी साधु
प्रश्न-लोई कबीर के सामने क्या रखती है?
उत्तर-दूध से भरा पात्र
प्रश्न-गंगा पार से कौन आने वाले थे जिसकी प्रतीक्षा कबीर कर रहे थे?
उत्तर-फकीर/रैदास
प्रश्न-वनखंडी साधु के घर कौन प्रवेश करते हैं?
उत्तर-रैदास
प्रश्न-कबीर के माता-पिता किससे उनका विवाह तय करते हैं?
उत्तर-लोई
प्रश्न-कबीर के घर वेवक्त कौन आ जाते हैं?
उत्तर-अवधूतों की मंडली
प्रश्न- कबीर और लोई किस दुविधा में पड़ जाते हैं?
उत्तर-कि अवधूतों के सत्कार की दुविधा में।
प्रश्न-कबीर और लोई अवधूतों का सत्कार क्यों नहीं कर पा रहे थे?
उत्तर-क्योंकि उनके घर में अन्न का एक दाना नहीं था।
प्रश्न-लोई किससे पैसे ले आती है?
उत्तर-साहूकार के बेटे से
प्रश्न-लोई पर कौन आसक्त था?
उत्तर-साहूकार का बेटा।
प्रश्न-साहूकार का बेटा लोई को किस शर्त पर पैसे देता है?
उत्तर - कि लोई रात को उससे मिलने आएगी।
प्रश्न- कबीर किस तरह लोई को साहूकार के बेटे के पास लेकर जाते हैं?
उत्तर - कंधे पर बिठाकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for your support