कुल पेज दृश्य

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

अजेय लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल लघु प्रश्नोत्तरी

 क्र.सं. प्रश्न (Question) उत्तर (Answer)

1. वल्लभ भाई पटेल का जन्म किस राज्य में हुआ था?

 गुजरात

2. वल्लभ भाई पटेल का जन्म किस गाँव में हुआ था? करमसद

3. वल्लभ भाई पटेल का जन्म किस तारीख को हुआ था? 

31 अक्टूबर, 1875 ई.

4. वल्लभ भाई के पिता किस विद्रोह में शामिल थे?

 1857 ई.

5. वल्लभ भाई ने सर्वप्रथम कौन सी परीक्षा पास की? 

मैट्रिक

6. वल्लभ भाई का विवाह कितने वर्ष की आयु में हुआ?

 18 वर्ष

7. वल्लभ भाई की पत्नी का स्वर्गवास कितनी वर्ष की आयु में हुआ? 

33 वर्ष

8. वल्लभ भाई की पत्नी का स्वर्गवास किस बीमारी से हुआ? 

प्लेग

9. वल्लभ भाई ने बैरिस्टर बनने के लिए किस देश की यात्रा की? 

इंग्लैंड

10. गांधीजी के किस आन्दोलन को वल्लभ भाई ने गुजरात में लागू किया? 

असहयोग

11. खेड़ा जिले में फ़सलें खराब होने पर पटेल ने किस चीज़ की माँग की?

 लगान माफ़

12. बारडोली सत्याग्रह की सफलता के बाद वल्लभ भाई को कौन सी उपाधि मिली? 

सरदार

13. सन 1931 ई. में कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन चुने गए थे?

 सरदार पटेल

14. कांग्रेस के सात प्रांतों में मंत्रिमंडल कब समाप्त हुआ? 

1939 ई.

15. 'भारत छोड़ो' प्रस्ताव कब पास किया गया? 9 अगस्त, 

1942 ई.

16. सरदार पटेल को 'भारत छोड़ो' आन्दोलन के तहत कहाँ जेल में रखा गया? 

बम्बई (मुंबई)

17. अंतरिम सरकार में सरदार पटेल को कौन सा विभाग मिला? 

सूचना एवं प्रसारण

18. देश की 600 स्वतंत्र देशी राज्यों को भारतीय संघ में किसने शामिल किया? 

सरदार पटेल

19. सरदार पटेल को किस नाम से जाना जाता था, जिसका अर्थ दृढ़ संकल्प वाला है? 

लौह पुरुष

20. सरदार पटेल का स्वर्गवास किस तारीख को हुआ?

 15 दिसम्बर, 1950 ई.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for your support