कुल पेज दृश्य

रविवार, 17 अगस्त 2025

ताज महल का टेंडर लघु प्रश्नोत्तरी

 १ सुधीर के कितने बच्चे थे?

दो

२ सुधीर ने दोनों बच्चों का एडमिशन कहां करा दिया था?

पब्लिक स्कूल में 

३ आजकल किसका जीना मुश्किल हो गया है?

ईमानदार आदमी का

४ आजकल कौनसा धंधा टॉप का बन गया है?

स्कूल चलाने का

५ दफ़्तर फाइल कितने दिनों में पुटअप होती है?

साल भर में 

६ सुधीर क्या बनवाना चाहता था?

मकान

७ किसका रिटायरमेंट धीरे–धीरे पास आ रहा था?

गुप्ता जी 

८ गुप्ता जी शाहजहां को ताज महल के नक्शे के नाम पर क्या दिखाते है?

पर्ट चार्ट 

९ गुप्ता जी शाहजहां को ताज महल बनवाने के लिए किस कॉरपोरेशन को बनाने का सुझाव देते हैं?

ताजमहल कंस्ट्रक्शन कॉपरेशन 

१० दरबारी १ किसे कॉरपोरेशन का चेयरमैन बनाने की बात कहता है?

दारा शिकोह 

११ दारा शिकोह सारा दिन फालतू बैठा क्या पढ़ता था?

नावेल 

१२ बादशाह शाहजहाँ ने दारा शिकोह के बारे में क्या राय दी?

बादशाह शाहजहाँ ने कहा कि दारा शिकोह दिन भर बेकार बैठे रहते हैं और कोई काम नहीं करते। वह या तो बेकार की किताबें पढ़ते रहते हैं या टीवी देखते रहते हैं, जिससे लगता है कि कहीं वो ड्रग्स न लेना शुरू कर दें।

१३ दरबारी दारा शिकोह को किस पद पर नियुक्त करने का सुझाव देते हैं?

 दरबारी दारा शिकोह को कॉर्पोरेशन का चेयरमैन बनाने का सुझाव देते हैं।

१४ शाहजहाँ ने किसे एम.डी. बनाने का प्रस्ताव रखा था?

शाहजहाँ ने गुप्ता जी को एम.डी. बनाने का प्रस्ताव रखा था।

१५ दरबारियों ने गुप्ता जी को एम.डी. बनाने का विरोध क्यों किया?

दरबारियों ने कहा कि गुप्ता जी तो सेक्रेटरी रैंक पर हैं, और एम.डी. का पद सिविल सर्विस का होता है। इसलिए उन्हें एम.डी. नहीं बनाया जा सकता।

१६ अंत में बादशाह शाहजहाँ ने क्या फैसला लिया?

अंत में बादशाह शाहजहाँ ने कहा कि वे अगले महीने फिर से मीटिंग करेंगे ताकि काम की प्रगति को देखा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for your support